निःशुल्क चिकित्सा शिविर का रोगियों ने उठाया लाभ
देहरादून
नागरिक सुरक्षा संगठन पोस्ट सात दक्षिण प्रभाग द्वारा महावीर जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज तिलक रोड पर एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जीएमएस मंगल क्लीनिक के चिकित्सकों द्वारा 372 रोगियों को स्वास्थ्य लाभ हेतु निःशुल्क परामर्श एवं दवाएं उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ बाल रोग विशेषज्ञ फिजियोथैरेपिस्ट नेत्र रोग विशेषज्ञ फिजीशियन एवं महिला रोग विशेषज्ञ द्वारा रोगियों की जांच कर उन्हें निःशुल्क परामर्श दिया गया तथा निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गई हड्डियों की मजबूती जांचने हेतु 126 लोगों का बीएमडी टेस्ट भी किया गया। पैथोलॉजी में रोगियों के रक्त सैंपल लिए गए। इस अवसर पर जिसमें 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई तथा जिन रोगियों को एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड की आवश्यकता थी उन्हें 40 प्रतिशत छूट के साथ रजिस्ट्रेशन के माध्यम से लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर वहीं इस अवसर पर मुख्य वार्डन सतीश अग्रवाल उप मुख्य वार्डन उमेश्वर सिंह रावत, प्रभागीय वार्डन संजय बिजलवान, आईसीओ रविंद्र काला डॉ. सुरेंद्र सूर्य प्रकाश भट्ट, शिविर के आयोजकों में नागरिक सुरक्षा संगठन पोस्ट सात दक्षिण प्रभाग के पोस्ट सात के पोस्ट वार्डन पंकज जैन सहित उप पोस्ट वार्डन नीरज जिंदल उपस्थित रहे।