अगस्त क्रांति के शहीदों को किया याद
देहरादून
नेताजी संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने आज अगस्त क्रांति के दौरान शहीद हुए शहीदों को याद किया। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल और महासचिव आरिफ़ वारसी ने कहा कि 09 अगस्त 1942 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने नारा दिया था अंग्रेजों भारत छोड़ो तभी से अंग्रेजों की भारत से विदाई हो गई थी। उन्होंने कहा कि इस दौरान कई लोग शहीद भी हुए थे उनके बलिदान को हमे नहीं भूलना चाहिए और हमें बिना किसी भेदभाव के देश की तरक्की के लिये काम करते रहना चाहिए। इस अवसर पर शहीदों को याद करने वालों में प्रभात डंडरियाल, आरिफ़ हुसैन वारसी, अरुण खरबंदा, दानिश नूर ,संदीप गुप्ता, मनोज सिंघल, रामसिंह प्रधान, प्रदीप कुकरेती, विपुल नौटियाल, राजकुमार बत्रा आदि शामिल रहे।