मुस्लिम समाज ने निकाली तिरंगा बाईक रैली
हरिद्वार।
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत मुस्लिम समाज के मुअज्जि लोगों द्वारा ज्वालापुर में पुल जटवाड़ा से अहबाब नगर तक तिरंगा बाईक रैली निकाली गयी। जटवाड़ा पुल से शुरू हुई तिरंगा बाईक रैली जामा मस्जिद, अम्बेडकर चौक होते हुए अहबाब नगर में संपन्न हुई। रैली में शामिल सभी लोगों ने अम्बेडकर चौक पर बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश की एकता अखण्डता बनाए रखने का संकल्प लिया। इस दौरान ईदगाह कमेटी के सदर हाजी इरफान अंसारी, सेक्रेटरी हाजी नईम कुरैशी, हाजी रफी खान, अनीस खान, शाहनवाज अब्बासी, अथर अंसारी ने कहा कि देश को आजाद कराने में सभी ने मिलकर योगदान दिया। उन्होंने कहा कि आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए भी सभी को मिलकर सहयोग करना होगा। राष्ट्रहित में युवाओं के मार्गदर्शन की आवश्यकता है। युवा पीढ़ी को आगे आकर देश सेवा में अपना योगदान देना चाहिए। एकता, भाईचारे व सौहार्द को बनाए रखने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। देश के अनेकों वीर शहीदों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर देश को आजाद कराया। इस दौरान सभी से अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील भी की गयी। रैली में नगर निगम पार्षद इसरार सलमानी, पार्षद प्रतिनिधि शहाबुद्दीन अंसारी, पार्षद रियाज अंसारी, हाजी जमशेद खान, शादाब कुरैशी, नसीम सलमानी अकबर खान, अनीस खान ठेकेदार, इदरीश मंसूरी, तस्लीम कुरैशी, शाहिद फारुकी, समीर अंसारी, सलीम ख्वाजा, मोहम्मद अर्शी, मोहम्मद गिजाली, आशीष राजौर, तनवीर कुरैशी, शाहरुख कुरैशी, आवेश कुरैशी, दानिश कुरेशी, जहांगीर खान, जुबेर खान सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।