अमेरिका के कई राज्यों में सूखे का संकट

वाशिंगटन

सुपरपॉवर अमेरिका इन दिनों सूखे के संकट से जूझ रहा है। यहां के कई राज्य में पानी का संकट पैदा हो गया है। इसी के चलते कुछ राज्यों और मेक्सिको को दी जाने वाली पानी की आपूर्ति में कटौती की गई है। ये फैसला कोलोराडो नदी में पानी की कमी के चलते लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक औसत से कम वर्षा होने के चलते पश्चिमी अमेरिका की जीवनरेखा कोलोराडो नदी में पानी का जलस्तर तेजी से कम हुआ है।वहीं अमेरिकी सरकार के निर्देशों के बावजूद अब तक नदी पर निर्भर राज्य अपने उपयोग में कटौती करने की योजना पर सहमत नहीं हो पाए हैं.अमेरिकी आंतरिक विभाग में जल और विज्ञान की सहायक सचिव तान्या ट्रुजिलो ने नदी के घटते जलस्तर पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि राज्यों को अब नदियों पर अपनी निर्भरता को देखते हुए पानी के कम उपयोग के उपाय तलाशने होंगे।अमेरिका में पड़ रहे सूखे के कारण कई राज्यों में पानी का संकट पैदा हो गया है।
कोलोराडो नदी रॉकी पर्वत से निकलती है और कोलोराडो, यूटा, एरिजोना, नेवादा, कैलिफोर्निया और उत्तरी मेक्सिको होते हुए कैलिफोर्निया की खाड़ी में गिरती है।अब कम वर्षा और बर्फ के अधिक न गिरने से नदी के जलस्तर पर बुरा प्रभाव पड़ा है।रिपोर्ट के मुताबिक पानी संकट के बीच अब कोलोराडो नदी से एरिजोना राज्य का आवंटन 2023 में 21 प्रतिशत तक कम होगा, जबकि नेवादा को आठ और मेक्सिको के आवंटन में सात प्रतिशत की गिरावट आएगी.हालांकि इस कटौती से नदी के पानी का सबसे बड़ा उपयोगकर्ता और पश्चिमी राज्यों में सबसे अधिक आबादी वाला कैलिफोर्निया इस कटौती से प्रभावित नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *