कच्ची शराब के साथ तीन गिरफ्तार
काशीपुर
कोतवाली और कुंडा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर अवैध कच्ची शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम में केस दर्ज कर आरोपियों का चालान किया। बीते गुरुवार को कोतवाली में तैनात कांस्टेबल अनिल कुमार और राजवीर सिंह शांति व्यवस्था व अपराधों की रोकथाम को लेकर गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने राममिलन पुत्र रामजी निवासी रामजीवनपुर को 80 पाऊच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। उधर, कुंडा थाने में तैनात एसआई मनोहर चंद्र, कांस्टेबल हरीश प्रसाद, मनोज जोशी, बलवंत सिंह ने ग्राम सरवरखेड़ा थाना कुंडा निवासी दिलबाग सिंह उर्फ बग्गा पुत्र तरसेम सिंह को 18 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ नीलकंठ कॉलोनी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। वहीं, गढ़ीनेगी थाना कुंडा निवासी कृपाल सिंह उर्फ बाबू पुत्र लखबिंदर सिंह को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ मटर प्लांट गढ़ीनेगी के पास से गिरफ्तार किया।