55 सड़कों पर यातायात ठप

पौड़ी

रविवार को जिले के राज्यमार्ग स्व.जगमोहन सिंह नेगी, अन्य जिला मार्ग पोखरीखेत-चोरकंडी-मासौ, ग्रामीण मोटरमार्ग कोलाखाल-जजेड़ी, ब्यासघाट-किंसूर, बिलकेदार-गौरीकोट, शंकुरपुर-बसेडी, गैंडखाल-आमसैंण, देवीखेत-डबोलीखाल, रैतपुर-कुणजोली, जुलडी-धारकोट, कांसखेत-असगढ़ आदि मोटरमार्ग बंद रहे। डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने सभी मार्गों को जेसीबी व अन्य माध्यमों से खुलवाने के निर्देश दिए है। डीएम ने कहा कि जहां मार्ग अत्यधिक क्षतिग्रस्त है वहां पर वैकल्पिक मार्ग बनाकर यातायात दुरस्त किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *