बाल काटने की घटना की जानकारी जुटाई
रुड़की।
करौंदी गांव के एक स्कूल में जबरन बच्चों के बाल काटने के मामले में रुड़की खंड कार्यालय से आई एक टीम ने बच्चों और शिक्षिकाओं से जानकारी जुटाई। बुधवार को स्कूल में कम बच्चे पहुंचे। सोमवार को करौंदी गांव के राजकीय जूनियर हाई स्कूल में तैनात एक शिक्षक ने कक्षा छह और सात में पढ़ने वाले सात बच्चों के बाल जबरन काट दिए थे। जिसके विरोध में मंगलवार को अभिभावक स्कूल पहुंच गए और स्कूल में हंगामा किया। अभिभावकों की तहरीर के आधार पर बाल काटने के आरोप में पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि शिक्षक ने जबरन बाल काटे और बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया। मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिक्षक को जेल भेज दिया गया था। स्कूल में 43 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। जिसमें बुधवार को 17 बच्चे ही स्कूल पहुंचे। स्कूल के एक अध्यापक के गिरफ्तार होने की सूचना पर खंड शिक्षा कार्यालय रुड़की की एक टीम भी बुधवार को करौंदी गांव स्थित जूनियर हाई स्कूल पहुंची। टीम ने प्रधानाध्यापक से इस प्रकरण की बाबत जानकारी जुटाई। प्रधानाध्यापक नाजिर ने बताया कि बुधवार को कम ही बच्चे स्कूल पहुंच पाए हैं। उन्होंने बताया कि रुड़की से एक टीम इस मामले की जानकारी के लिए पहुंची थी। टीम ने बच्चों व स्कूल में तैनात शिक्षिकाओं से भी घटना की बाबत जानकारी जुटाई है।