दन्या में कूड़ा निस्तारण को लेकर हुआ मंथन
अल्मोड़ा
दन्या के कुमाऊं मंडल विकास निगम सभागार में बुधवार को व्यापारियों और प्रशासन की बैठक में कूड़ा निस्तारण पर मंथन हुआ। बाजार के नजदीक की सड़क मार्ग से जुड़ी जगहों को भी स्वच्छ रखने के लिए विशेष कूड़ा निस्तारण डंपिग जोन निर्धारित किये गए। बैठक में तय हुआ कि स्ट्रीट लाइट, बिजली पानी सहित अन्य समस्याओं को भी समय से दुरुस्त किया जाएगा। इस मौके पर महासचिव गोविंद जोशी, प्रधान डीके जोशी, पूर्व बीडीसी हरीश जोशी, बीडीसी दिनेश जोशी, हरीश बिष्ट, हरीश मलारा, मुकुल पंत, राधे जोशी, रमेश नाथ, केडी पांडे, रमेश पांडे, रमेश बिष्ट, रमेश जोशी, खजान पंत आदि मौजूद रहे।