खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने किया एफडीए का निरीक्षण
अल्मोड़ा
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त (कुमाऊं) अनोज कुमार थपलियाल ने बुधवार को अल्मोड़ा एफडीए का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का आयजा लिया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान आयुक्त ने अल्मोड़ा कार्यालय में लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन मेले का उदघाटन भी किया। यहां स्वयं सहायता समूह ने खाद्य कारोबारियों का पंजीकरण कराया। इससे पूर्व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पारंपरिक अंदाज में आयुक्त का स्वागत किया। आयुक्त ने कार्यालय प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने खाद्य कारोबारियों को तमाम जानकारियां दीं।