ड़ेंगू, वायरल फीवर के बढ़ते मामलों को देखते हुए दवाईयों का पुख्ता प्रबंध अस्पतालों में होना चाहिएः लालचंद

देहरादून

महानगर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि महानगर देहरादून के अन्तर्गत कोरोना महामारी के बाद ड़ेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि वहीं वायरल फीवर के बढ़ते मामलों ने भी समस्या पैदा की हुई हैै। अस्पतालों में मरीजों से भी बेड भर रहे हैं। डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर प्लैटलेट्स की डिमांड बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि मरीजों को बड़ी मुश्किल से प्लेटलेट्स मिल रही है। इस अवसर पर लालचन्द शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि अस्पतालों में उचित व्यवस्था बनाई जाए ताकि मरीज को आसानी से बैड मिल जाये। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्लैटलेट्स को लेकर ऐसी व्यवस्था बनायी जाए जिससे किसी भी डेंगू मरीज को आसानी से प्लेटलेट्स मिल सके। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि अगर डेंगू के मामले ऐसे ही बढ़ते रहे तो आने वाले दिनों में अस्पतालों में बैड मिलना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसलिए अभी से पुख्ता इंतजाम कर लिए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि वहीं ड़ेंगू, वायरल फीवर के बढ़ते मामलों को देखते हुए दवाईयों का पुख्ता प्रबंध अस्पतालों में होना चाहिए, ताकि इलाज के दौरान मरीज को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *