शिक्षकों के ताबड़तोड़ तबादलों के विरोध में घेराव आज
देहरादून
केंद्रीय विद्यालय मे हो रहे शिक्षकों के ताबड़तोड़ तबादलों के विरोध में केवि ओएलएफ के अभिभावक शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे स्कूल का घेराव करेंगे। यहां नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने कहा कि पहले यह घेराव आज होना था, लेकिन भारी बारिश के चलते इसे स्थगित किया गया है और अब यह स्कूल घेराव कार्यक्रम शुक्रवार को पूर्वाहन 11 बजे होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय ओएलएफ के अभिभावक शिक्षा सत्र के मध्य शिक्षकों के ताबड़तोड़ तबादलों से परेशान होकर स्कूल का घेराव करके इन तबादलों को रोकने अथवा शैक्षिक सत्र के अंत मे किये जाने को लेकर प्रिंसिपल के समक्ष अपनी मांग रखेंगे।