चुने गए पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
देहरादून
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद देहरादून डिपो कार्यशाला हिल में कार्यकारिणी का गठन करते हुए गुरुवार को सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर यशपाल शर्मा, भूपेंद्र बुटोला को शाखा मंत्री, संदीप आर्य को कोषाध्यक्ष, ऋषभ भारद्वाज को संगठन मंत्री, प्रसून भट्ट को उपाध्यक्ष, अजय शर्मा उपशाखा मंत्री पद पर चुने गए। वहीं प्रदीप पवार, कुलदीप रावत, हरीश जोशी, धीरेंद्र रावत, जितेंद्र भट्ट व संदीप राणा को सदस्य के रूप में सर्वसम्मति से चुने गए। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष यशपाल शर्मा ने शपथ ग्रहण करने के बाद संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया।