लोक जागर गायिका रामेश्वरी भट्ट रचित ‘‘मॉ चण्डिका भवानी जागर’’ का विमोचन

देहरादून

मॉ ज्वाला प्रोडक्सन मीडिया एण्ड इटरटेंन्टमैंट के बैनर तले प्रसिद्ध लोक जागर गायिका रामेश्वरी भट्ट द्वारा रचित व गाया गया मॉ चण्डिका भवानी जागर का विमोचन पूर्व राज्यमंत्री व कृषि मण्डी समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा व विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश चमोली के द्वारा किया गया। यहां परेड ग्राउंड स्थित प्रेस क्लब में कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ की गई। इस अवसर पर तत्पश्चात मुख्य अतिथि राजेश कुमार शर्मा के द्वारा मॉ चण्डिका भवानी जागर का उदधाटन किया गया। मां चण्डिका भवानी पर बने पहले जागर की शानदार प्रस्तुति फिल्मांकन पर सभागार में मौजूद माता के सभी भक्तों ने खूब सराहा। इस अवसर पर मां ज्वाला प्रोडक्सन के बैनर तले बने इस जागर में बीते वर्ष जनपद रूद्रप्रयाग के दशज्यूला पट्टी के महड़ गांव मे आयोजित मां चण्डिका देवी दिवारा यात्रा, बन्याथ, महायज्ञ व मां चण्डिका के सक्षिप्त इतिहास समेत शिवशक्ति मंदिर में महड़ महादेव की महिमा का वर्णन किया गया है। मां ज्वाला प्रोडक्सन के प्रोपराईटर भानु प्रकाश नेगी ने बताया कि मां चण्डिका भवानी की 93 साल बाद आयोजित दिवारा यात्रा बन्याथ महायज्ञ के दौरान उन्हें यह प्रेरणा मिली है कि मां चण्डिका की महिमा पर अनेक गीतों के बाद एक जागर बनना चाहिए ताकि माता के भक्तों तक उनकी महिमा का प्रचार प्रसार हो सके। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *