हिमाचल विधानसभा: कोरोना संकट से लंबित हुए 69 नेशनल हाईवे
शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कोरोना संकट से 69 नेशनल हाईवे बनाने की प्रक्रिया लंबित हुई है। अब केंद्र सरकार को नौ नेशनल हाईवे बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा है। इन पर तेजी से काम चलेगा। प्रश्नकाल के दौरान नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के सवाल पर मुख्यमंत्री ने सदन में बताया कि केंद्र सरकार से लगातार नेशनल हाईवे निर्माण का मामला उठाया जा रहा है। अग्निहोत्री ने वर्ष 2016 में हुई एनएच घोषणाओं के अभी तक पूरा नहीं होने पर मुख्यमंत्री से विधानसभा सदन में माफी मांगने को कहा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल में विधानसभा चुनाव से पहले पगडंडियों को भी नेशनल हाईवे घोषित कर दिया था। सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए ये घोषणाएं की गईं। जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब 69 एनएच की डीपीआर बनाई जाने लगी तो केंद्र सरकार की ओर से बताया गया कि इसकी गाइडलाइन बदली जा रही है।
इसके बाद नई गाइडलाइन के अनुसार ही डीपीआर बनाई जाए। इसी बीच देश में कोरोना संकट से कामकाज प्रभावित हुआ। आर्थिकी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। प्रदेश की ओर से चरणों में एनएच को मंजूरी देने के लिए कहा गया। कई बार दिल्ली जाकर इस मामले को प्रमुखता से उठाया गया है। पहले 25 फिर नौ एनएच का चयन कर इन्हें प्राथमिकता में रखने का केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के इस कार्यकाल के अभी आठ माह शेष हैं। जल्द ही इसके परिणाम सबके सामने आएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकारों के समय ही प्रदेश में नेशनल हाईवे बने हैं। हमारी सरकार ने अभी तक की सभी सरकारों के मुकाबले सड़कों का अधिक नेटवर्क तैयार किया है।
विपक्ष के शांत रहने पर मुख्यमंत्री ने किया तंज
प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस के विधायक शांत बैठे रहे। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पांच राज्यों के चुनाव परिणाम घोषित हो रहे हैं। परिणाम कांग्रेस के अनुसार नहीं दिख रहे हैं, ऐसे में आज चुप्पी अधिक है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए हंसते हुए कहा कि पंजाब का हमें दुख है। चन्नी और सिद्धू साहब भी हार रहे हैं।