हंस फाउंडेशन ने लगाया  नि:शुल्क नेत्र जांच एवं उपचार शिविर

चमोली। द हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली पौड़ी गढ़वाल की ओर से शुक्रवार को ग्राम पंचायत जुनेर में एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जांच एवं उपचार शिविर लगाया गया। निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन ग्राम प्रधान नरेंद्र भंडारी के नेतृत्व में हुआ। जिसमें द हंस फाउंडेशन के चिकित्सकों ने ग्रामीणों की आंखों की जांच की। ग्रामीणों को निःशुल्क दवाई के साथ ऑपरेशन के लिए सतपुली रेफर किया गया। ग्राम प्रधान नरेंद्र भंडारी ने बताया हंस फाउंडेशन के सहयोग से कैंप लगाया गया है। गांव से अस्पताल दूर दराज होने से मरीजों को अधिक परेशानियां का सामना करना पड़ता  है उसी को ध्यान में रखते हुए कैंप लगाया गया। कैंप लगाने से मरीजों को सहूलियत मिली। समाजिक व जनहित कायों के लिए आगे भी कैंप लगाया जाएगा। कैंप में 46 लोगों के नेत्रों की जांच की गई तथा 07 लोगों को जांच के पश्चात सतपुली हॉस्पिटल ऑपरेशन के लिए रेफर किया गया। कैंप में मरीजों को दवाई व चश्मे भी दिये गए। निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान नरेंद्र भंडारी का आभार व्यक्त भी किया जताया।  इस अवसर पर शिविर संयोजक संतोष हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल सतपुली, ग्राम प्रधान नरेंद्र भंडारी, प्रताप सिंह राई,नीरज नेगी, सुरेंद्र नेगी, मंगल सिंह फरस्वान, दर्शन सिंह,बलवीर सिंह डोड,विशंबरी देवी, बैसाखी देवी,अब्बल सिंह बिष्ट, यशपाल सिंह बिष्ट, पुष्पा देवी आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *