महिला दरोगा को रौंदने वाले कैंटर चालक पर मुकदमा

चम्पावत। बनबसा में महिला दरोगा को रौंदने वाले कैंटर चालक के खिलाफ पुलिस ने तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीते बुधवार को थाने के ठीक सामने एक तेज रफ्तार कैंटर ने महिला दरोगा विजयलक्ष्मी विश्वकर्मा को रौंद दिया था। अस्पताल में पहुंचते ही महिला दरोगा की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने मौके से चालक और कैंटर को सीज कर लिया था। एसओ लक्ष्मण सिंह ने बताया कि महिला दरोगा को कुचलने वाले आरोपी के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गैर इरादतन हत्या के आरोप में धारा 279, 304 और 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *