सरयू लिफ्ट योजना की स्वीकृति पर विधायक का आभार जताया
चम्पावत। सरयू लिफ्ट पेयजल योजना की स्वीकृति दिलाने पर विधायक खुशाल सिंह अधिकारी का आभार जताया। लोगों ने शीघ्र शासनादेश जारी करते हुए वित्तीय स्वीकृति देने की मांग की। लोगों ने बताया कि विद्यानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या वर्षों से चल रही है। कहा कि विधायक अधिकारी ने लोगों की दिक्कतों को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी के समक्ष सरयू पेयजल लिफ्ट योजना की मांग उठाई। कहा कि योजना बनने से लोहाघाट और बाराकोट की जनता को इसका फायदा मिल सकेगा। स्वीकृति दिलाने पर कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता शैलेंद्र राय, प्रहलाद सिंह अधिकारी, नवीन खर्कवाल, सतीश मुरारी, मोहन सिंह अधिकारी, मनोज सामंत, प्रकाश साह, देवेंद्र राय, सिराज अहमद, राजेन्द्र मेहता, किरन वर्मा, आशू वर्मा, अशोक खोलिया, मोहन जोशी, जितेंद्र साह, बबली वर्मा, नवल राय, मोहन जोशी आदि ने खुशी जताई।