भट्ट के अध्यक्ष बनने पर भाजपाइयों ने जताई खुशी,  आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटी

चमोली। पूर्व विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट को भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर थराली में भाजपाईयों ने खुशी जताते हुए कहा कि इससे पूरे राज्य में भाजपा और अधिक मजबूत होगी। थराली में भाजपाइयों ने खुशी में आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटी। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनकी नियुक्ति से पार्टी को पूरे राज्य में और अधिक मजबूती मिलेगी तथा उनके पिछले अनुभवों का पूरा-पूरा उपयोग संगठन को मिलेगा। कार्यकर्ताओ ने पार्टी हाईकमान, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया। इस मौके पर पूर्व प्रमुख राकेश जोशी, जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, नरेंद्र भारती, कुंदन सिंह परिहार, खुशाल सिंह रावत, गंगा सिंह बिष्ट, केदार पंत, आशीष थपलियाल, भाजयुमो ब्लाक अध्यक्ष भगत सिंह, भगवती प्रसाद, उमेश देवराड़ी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *