महिलाओं ने की नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग
गली-मोहल्लों में नशे के बढ़ते कारोबार पर चिंता जताकर महिलाओं ने पुलिस को तहरीर दी। नशे के अवैध रुड़की। गली-मोहल्लों में नशे के बढ़ते कारोबार पर चिंता जताकर महिलाओं ने पुलिस को तहरीर दी। नशे के अवैध कारोबार पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की। वाल्मीकि बस्ती मोहल्ला खालसा की महिलाएं एकत्रित होकर शहर पुलिस चौकी पहुंची। उन्होंने पुलिस को बताया कि मोहल्ला खालसा में दिन प्रतिदिन नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। नशा तस्करी करने वालों का विरोध करने पर वह मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। मोहल्ले में बढ़ते नशे के प्रचलन से बच्चे भी नशे के आदी हो चुके हैं। बताया कि उनके लोग प्रतिदिन शराब पीकर घरों में लड़ाई झगड़ा करते हैं। पुलिस भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रही है। इस कारण नशा बेचने वालों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। महिलाओं ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महिलाओं का कहना था कि यदि पुलिस जल्द ही नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो वह नशे के खिलाफ मुहिम चलाएंगी। चौकी प्रभारी मनोज गैरोला ने महिलाओं को आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद महिलाएं वापस लौट गई। इस दौरान स्नेहलता, राजकुमारी, कुसुम, गीता, संतोषी, बबीता, वर्षा, नीता, पुष्पा आदि मौजूद रहीं।