पछुवादून विकास मंच ने दी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि

विकासनगर

स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्य तिथि पर पछुवादून विकास मंच की ओर जूनियर हाईस्कूल लक्खनवाला में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस दौरा मंच से जुड़े लोगों ने उनके कार्यों को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि नेताजी का साहस और राष्ट्र के प्रति समर्पण सदैव समाज को प्रेरित करता रहेगा। मंच संयोजक अतुल शर्मा ने कहा सर्वप्रथम जय हिंद का नारा देने वाले और आजाद हिंद फौज की स्थापना कर ब्रिटानिया सरकार की नींव हिलाने वाले देश के वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस देश की महान धरोहर हैं। बताया इस महान स्वतंत्रता सेनानी जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कोटक गांव में हुआ। उनके पिता जानकीनाथ बोस वकील थे और उनकी माता का नाम प्रभावती था। वे भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेताओं में शुमार थे। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए जापान के सहयोग से आजाद हिंद फौज का गठन किया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा दिया गया जय हिंद का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा है। देश प्रेम, राष्ट्रीयता की भावना नेताजी के मन में बचपन से ही प्रबल थी। अपनी छोटी आयु में ही उन्होंने यह समझ लिया था कि जब तक हम सब भारतवासी एकजुट होकर अंग्रेजों का विरोध नहीं करेंगे तब तक हमारे देश को गुलामी से मुक्ति नहीं मिल सकेगी। अपने देशवासियों के प्रति उनके मन में बड़ा प्रेम था उन्होंने देशव्यापी आंदोलन करने के लिए युवा वर्ग से आह्वान किया और स्वाधीनता संग्राम में पूरी शक्ति के साथ जुड़ गए। उनकी पुण्यतिथि पर हम सबको यह संकल्प लेना है कि जिस देश को इन महान सेनानियों ने हमें सौंपा है उसकी पूर्ण रूप से रक्षा करना हम सबका दायित्व और कर्तव्य है। इस दौरान सुनील कुमार, संजीव गुप्ता, सुनील नौटियाल, मुकेश राज शर्मा, मनोज कुमार, उषा रानी, सुनीता देवी, मंजीत कौर, मनोज राठौर, आमोद शर्मा, मोहन खत्री, राकेश कुमार, आदित्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *