ग्रामीणों ने किया समरखेडा में किशाऊ बांध परियोजना बनाने का विरोध

विकासनगर

किशाऊ बांध परियोजना के बांध स्थल को लेकर क्वानू में स्थानीय ग्रामीणों ने बैठक आयोजित की। जिसमें ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से समरखेडा की उपजाऊ और समतल भूमि पर बांध बनाये जाने का विरोध किया है। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन प्रेषित कर कहा कि बांध को अन्यत्र स्थान पर बनाया जाय, अन्यथा ग्रामीणों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। क्वानू में गुरुवार को आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि जिलाधिकारी ने 30 जून को यूजेवीएनएल और ग्रामीणों के साथ आयोजित बैठक में निर्देशित किया था कि ग्रामीणों के साथ तहसील प्रशासन और यूजेवीएनएल बैठक आयोजित कर सभी विवादित मुद्दों पर आपसी सहमति बनाकर हल निकालें। जिससे बांध परियोजना के निर्माण में किसी तरह से कोई बाधा उत्पन्न न हो सके। जिस पर ग्रामीणों की ओर से गुरुवार को बैठक आयोजित की गयी। बैठक में तय किया गया कि समरखेडा की उपजाऊ व समतल भूमि पर बांध परियोजना का निर्माण न किया जाय। ग्रामीणों ने कहा कि दस मई को यूजेवीएनएल, ग्रामीणों व भू वैज्ञानिकों ने क्वानू के आसपास दस से बारह किमी क्षेत्र का निरीक्षण किया था। कहा कि उक्त दस से बारह किमी क्षेत्र के भीतर बांध निर्माण किया जा सकता है। लेकिन किसी भी दशा में समरखेडा में बांध को नहीं बनने दिया जाएगा। बल्कि समरखेडा की भूमि को हर तरह से बचाने का काम किया जाय। बैठक में गुमानसिंह तोमर, धर्मसिंह, बजेराम, रवि, मनीष, रणवीर सिंह, भगतू, रघुवीर, मोहनू,भजन, साधूराम, मुन्ना, शमशेरकेमा, मुल्तान वर्मा, धनसिंह, बिजू, सुनील शर्मा, चमेल, सुनील, जीत, लाटूराम, विनोद, अखिल, जगतसिंह, पूरण सिंह, नरेंद्र सिंह, सुंदरसिंह, भगतसिंह, इंद्रसिंह, पीतांबरसिंह, सियाराम, दिनेश, आशु तोमर, गीताराम, लालसिंह, रामसिंह, पूरण सिंह, लौकेश आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *