यंग इंडिया बोल कार्यक्रम के तहत अच्छे वक्ताओं को तलाश रही युकां
रुड़की
यंग इंडिया बोल कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस पदाधिकारी गांव और शहरों में जाकर अच्छे वक्ताओं का चुनाव कर रहे हैं। जिन्हें पार्टी में जिले से राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ताओं के रूप में संगठन में स्थान दिया जाएगा। उत्तराखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और यंग इंडिया बोल के हरिद्वार जनपद प्रभारी एडवोकेट राव बिलावर बिलाल ने पत्रकार वार्ता में बताया यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम का मकसद गांव-गांव से होनहार, योग्य कर्मठ और बेबाक अच्छे वक्ताओं को चुनना है। जिन्हें पार्टी में प्रवक्ता नियुक्त किया जाएगा। जो सरकार के गलत नीतियों का विरोध और आम जन से जुड़े मुददों के लिए लड़ाई लड़ेंगे। ऐसे मुददे जिन मुददों से इस समय देश का निचला, मध्यम तबका व युवा बहुत परेशान है। बढ़ रही मंहगाई ने लोगों की परेशानी बढ़ाई। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। आम युवाओं में मायूसी छाई हुई है। कार्यक्रम में युवा प्रवक्ता इन तमाम बिंदुओं पर बेबाकी से बात रखेंगे। बताया यह कार्यक्रम का दूसरा सीजन है। इससे पहले भी देशभर के कई युवाओं को प्रवक्ता के रूप में भारतीय युवा कांग्रेस में शामिल होने का अवसर मिला है। इस दौरान यंग इंडिया बोल कार्यक्रम का पोस्टर लांच किया गया। कार्यक्रम में राहुल कुमार, सुशील सैनी, सुधीर पंवार, फिरोज, एडवोकेट तस्लीम खान, राशिद राणा, आजाद, मुर्शरफ आदि मौजूद रहे।