कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर छात्रा से दुष्कर्म

रुड़की

दो युवक एक छात्रा का अपहरण कर उसे होटल में ले गए और उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दोनों ने दुष्कर्म किया। बाद में वे बदहवास छात्रा को एक डॉक्टर के क्लीनिक के बाहर डाल गए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। नगर की 22 वर्षीय छात्रा एक कॉलेज में पढ़ती है। मंगलवार सुबह वह कॉलेज गई थी। छुट्टी के काफी देर बाद भी वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसे कॉल की लेकिन उधर फोन नहीं उठा। देर शाम छात्रा के मोबाइल पर परिजनों की बहादरपुर खादर के प्राइवेट डॉक्टर से बात हुई। डॉक्टर ने बताया कि कुछ लोग बदहवास छात्रा को उनके क्लीनिक के बाहर छोड़ गए हैं। छात्रा ने बताया कि कॉलेज से निकलकर वह घर जाने के लिए आटो के इंतजार में खड़ी थी। तभी एक कार वहां रुकी और उसमें बैठे दो युवकों ने उसे खींचकर कार में डाल लिया। इसके बाद दोनों उसे होटल ले गए। होटल में उन्होंने छात्रा को जबरन कोल्ड ड्रिंक पिलायी। इसके बाद दोनों ने उससे दुष्कर्म किया। पुलिस ने रात में ही सीएचसी में छात्रा का मेडिकल कराया और उसे परिजनों को सौंप दिया। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *