सीबीआरआई में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया
रुड़की
केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वैश्विक विज्ञान पर आनलाइन व्याख्यान का आयोजन हुआ। समारोह में जैन विश्वविद्यालय बैंगलोर के प्रोफेसर और सीबीआरआई के पूर्व निदेशक प्रो. आरएन आयंगर मुख्य अतिथि के रूप में जुड़े। समारोह की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार रमनचार्ला ने की। प्रो. आयंगर ने महान वैज्ञानिक सीवी रमन द्वारा ध्वनि तरंगों पर शोध और उसकी वाद्य-यंत्रों में उपयोगिता का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि संस्कृत भाषा केवल धार्मिक ग्रंथों तक सीमित नहीं हैं बल्कि उसमें विज्ञान से जुड़े अनेक गूढ़ रहस्यों का भी विस्तार से वर्णन है। प्रो. प्रदीप कुमार ने कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में विज्ञान के महत्व को समझना चाहिए। नियम, न्याय, धर्म और सत्य को विज्ञान से जोड़ कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। मुख्य वैज्ञानिक और विज्ञान दिवस कार्यक्रम के संयोजक डा. एसआर कराड़े ने किया।