अंकिता भंडारी की आत्मा शांति को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन
देहरादून
भाजपा महानगर कार्यालय देहरादून में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल के नेतृत्व में महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष कमली भट्ट द्वारा अंकिता भंडारी की आत्मा शांति हेतु श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल ने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने का संकल्प लिया और कहा कि अंकिता को न्याय मिलने तक महिला मोर्चा दृढ़ता के साथ उनके परिवार के साथ खड़ा है। इस अवसर पर इसके साथ ही उन्होंने भरोसा जताया की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए अंकिता के भंडारी के दोषियों को सजा दिलाने का कार्य करेगी। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष कमली भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के साथ जो कुछ भी व बहुत ही दुखद घटना है और हम सब उसकी निंदा करते हैं। उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा अंकिता के हत्यारों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि न्याय व्यवस्था अपना काम कर रही है और निश्चित रूप से अंकिता के हत्यारे अपने अंजाम तक पहुंचेंगे। इस अवसर पर महिला मोर्चा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।