नगर आयुक्त को पत्र लिख वार्डों की आंतरिक सड़कों में पैच वर्क के लिए बजट बढ़ाने की मांग
देहरादून
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने नगर आयुक्त देहरादून को पत्र के माध्यम से देहरादून नगर निगम के वार्डों में आंतरिक सड़कों में पैच वर्क के लिए बजट बढ़ाये जाने एवं नालियों के ऊपर स्लैब डलवाये जाने की मांग की है। यहां नगर आयुक्त को लिखे पत्र में महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि देहरादून नगर निगम के सभी 100 वार्डों में आंतरिक गलियों की स्थिति काफी खराब है। विगत बरसात के चलते नगर निगम की आंतरिक सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। नगर निगम की ओर से हर वार्ड में ढाई लाख रुपए की लागत से पेचवर्क कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि लेकिन जिस तरह से नगर निगम की आंतरिक सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हैं, उन गड्ढों के हिसाब से हर वार्ड में ढाई लाख रुपए का बजट ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। इस हेतु महानगर कांग्रेस की मांग है कि नगर निगम की आंतरिक सड़कों के गड्ढों को भरने के लिए कम से कम हर वार्ड को 5 लाख का बजट जारी किया जाए, ताकि नगर निगम की आंतरिक सड़कें पूरी तरह से गड्ढा मुक्त हो जाए। उन्होंने कहा कि साथ ही खुली नालियों पर स्लैब की व्यवस्था न होने से आये दिन दुर्घटनायें घटित हो रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में ठेकेदारों की ओर से जो भी निर्माण कार्य किए गए थे, उन निर्माण कार्य का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। ऐसे में नगर निगम की ओर से सड़कों के गड्ढे बनने का जो काम अब शुरू करने की तैयारी की जा रही है, तो ठेकेदार ये काम तभी करना चाहते हैं जब उनके द्वारा पूर्व में किये हुए कार्यों का भुगतान हो जाए। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में हर वार्ड में काफी संख्या में स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हुई है। पार्षद से लेकर आम जनता नगर निगम को लाइट ठीक करने के लिए बोल रहे हैं। लेकिन कंपनी की ओर से काम ठीक से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महानगर कांग्रेस कमेटी मांग करती है कि कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर पूरी स्ट्रीट लाइट का जिम्मा नगर निगम अपने हाथ में ले।