द पॉली किड्स आमवाला शाखा ने मनाया उत्सव मेला, स्टॉल्स ने मोहा मन
देहरादून
द पॉली किड्स आमवाला शाखा ने आज उत्सव मेला मनाया। इस अवसर पर उत्सव मेला की शरुुआत इवेंट को-ऑर्डीनेटर दीप्ति सेठी की उत्साह और रोमांचक एंकरिगं से हुई। जहां बच्चे अपने माता-पिता के साथ झूले, कैंडी फ्लॉस (गुड़ियाँ के बाल) और बाकी स्टॉल्स का रुख करते हुए नजर आए। इस अवसर पर उत्सव में माँ-बच्चे की रैंप वाक, दिया डिजाइनिगं प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, गेम्स-कार्नर, खान-पान के स्टाल, बाउंसी, फेस पेंटिगं और लकी ड्रा के साथ-साथ दिवाली की साज सजावट वाले सामन आदि जैसे काफी मजेदार स्टाल ने वहां आए माता पिता और बच्चों के मन को मोहा। इस अवसर पर काफी बच्चें चेहरे पर तितलियाँ, सापँ, टेडी बेयर और रंगीले सुपर हीरो बनकर घूमते नजर आए। बाउंसी पे बच्चों के हस्ते हुए चेहरे और लकी ड्रा में गिफ्ट्स जीत रहे माता-पिता के खुश चेहरों ने एक खुशनुमा माहौल बनाया। बारिश का माहौल भी वहाँ आए लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं कर पाया। कार्यक्रम के बीच ग्रीन पटाखों की आतिशबाजी ने सब में एक खुशी की लहर भेजी। इस अवसर पर कार्यक्रम के खत्म होते वहां आए ज्यादातर बच्चे कुछ खिलौने और माता पिता लकी ड्रॉ के गिफ्ट्स के साथ जाते नजर आए। कार्यक्रम में द पॉली किड्स के चेयरमैन कैप्टेन मुकुुल महिंद्रु आमवाला के डायरेक्टर्स शोभित और गीतिका के साथ-साथ अन्य शाखाओं के डायरेक्टर्स नंदिता, ऋषभ और दीक्षा ने भी कार्यक्रम का लुत्फ उठाया और स्टॉल मैनेजर्स का उत्साह बढ़ाया।