एसआरटी परिसर में स्नात्तक में प्रवेश प्रारंभ

टिहरी

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर बादशाहीथौल में आखिर लंबे इंतजार के बाद छात्र छात्राओं को सीयूईटी प्रवेश परीक्षा की मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रवेश आरंभ कर दिए गए हैं। परिसर निदेशक प्रोफेसर एए बौड़ाई ने अवगत कराया कि सीयूईटी से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की गई प्रवेश परीक्षा के आधार पर विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार तीनों परिसर में प्रवेश आरंभ कर दिए गए हैं। छात्र-छात्राओं को अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से या विश्वविद्यालय की सामर्थ्य पोर्टल पर जाकर शुल्क जमा करना होगा। शुल्क जमा के पश्चात अपने प्रवेश फार्म और शुल्क रसीद को परिसर में आकर जमा करना होगा। परिसर निदेशक ने अवगत कराया गया कि बीए में 287 छात्र-छात्राएं, बीएससी गणित वर्ग में 159 छात्र-छात्राएं तथा बायो ग्रुप के लिए 128 छात्र-छात्राओं की प्रवेश सूची जारी कर दी गई है। कला वर्ग के छात्र 17 अक्टूबर तक, विज्ञान गणित वर्ग के छात्र 16 अक्टूबर तक तथा विज्ञान-बायो ग्रुप के छात्र 17 अक्टूबर तक अपना शुल्क अनिवार्य रूप से जमा कर दें। शुल्क जमा के पश्चात उस फार्म की प्रिंट कापी और शुल्क की रसीद लेकर विश्वविद्यालय परिसर में अनिवार्य रूप से जमा कर दें। निदेशक नेअवगत कराया गया कि परिसर प्राकृतिक सौंदर्य से आच्छादित है। रेलवे स्टेशन तथा ऋषिकेश और हरिद्वार से नजदीक होने एवं एयरपोर्ट से पास होने के कारण अधिकांश छात्रों की पहली पसंद टिहरी परिसर इस बार बना है। जो पूरे भारतवर्ष के छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिए पसंद किया गया है।
टिहरी परिसर में जहां 400 छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास, वही वाईफाई सुविधाओं सहित लगभग डेढ़ लाख पुस्तकों का पुस्तकालय, परिसर में वाई फाई, एनसीसी, एनएसएस छात्र छात्राओं के लिए स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट में जिम प्रयोगशाला है। खेल के मैदान सहित विभिन्न सुविधाओं से आच्छादित होने के कारण पूरे विश्वविद्यालय में टिहरी परिसर बाहरी प्रदेशों के छात्र-छात्राओं के पसंद के रूप में उभरा है। परिसर बीए के संयोजक प्रोफेसर डीएस कैंतूरा, डा मुस्कान व डॉक्टर प्रेम बहादुर। विज्ञान वर्ग-गणित के लिए प्रोफेसर पीडी सेमल्टी संयोजक, डा केसी पेटवाल व डा मीणा। बीएससी विज्ञान वर्ग के लिए प्रोफेसर डीके शर्मा संयोजक, प्रो एनके अग्रवाल, डा रविंद्र सिंह, प्रो डीएस बागड़ी छात्र-छात्राओं के प्रवेश में सहयोग प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *