अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर अनेकों छात्र संगठन लामबंद
देहरादून
उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराये जाने की मांग को लेकर अनेकों छात्र संगठन लामबंद हो गये है। आज परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा है कि देवभूमि उत्तराखण्ड के सभी छात्र संगठनों ने सरकार से पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर सीबीआई जाँच कराने की मांग की थी जिसके लिए सरकार को एक सप्ताह का समय दिया गया था पर सरकार ने इस विषय पर कोई कार्रवाई नहीं की है। अब इस सीबीआई जांच की मांग को लेकर अब पैदल तिरंगा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के सभी छात्र-छात्राओं संगठनों ने पहाड़ की बेटी अंकिता भण्डारी के घर से पैदल तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला किया इस तिरंगा यात्रा में प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। यह तिरंगा यात्रा अंकिता मुहारी के घर से होकर श्रीनगर और अंत में आरोपी के रिजॉर्ट तक निकाली जायेगी। इस अवसर पर सत्यम शिवम छात्र संगठन के नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड के उन वीआईपी के नाम उजागर करवाकर उनको सजा दिलवाना है। उन्होंने कहा कि जिनकी वजह से इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया जिससे पहाड़ की बेटी अंकिता भण्डारी के साथ न्याय हो सके तथा भविष्य में इस प्रकार की दुखदायी घटना किसी बहन-बेटी के साथ घटित न हो। उन्होंने कहा कि इस तिरंगा यात्रा को व्यापक स्तर पर तेज किया जायेगा। इस अवसर पर अनेक छात्र संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे।