भारतीय ईसाई मंच उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन
देहरादून
ईसाई समाज को प्रदेश में व्यापक स्तर पर मजबूत करने के लिए भारतीय ईसाई मंच उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया है। आज परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भारतीय ईसाई मंच के राष्ट्रीय प्रभारी डाक्टर सेमुएल मसीह ने कहा है कि इस अवसर पर रेव्य एडवोकेट संजय सेमुएल को प्रदेश महामंत्री रेव्य मोती सिंह को प्रदेश वरिष्ठ सह संयोजक, पादरी शेर शाही, रेव्य कमल सिंह राणा, रेव्य नैथेनियल सिंह पादारी नाथ्री राम, विकास पाराशर, कैलाश धर्म सन्तू, राजेन्द्र चौहान को प्रदेश सह संयोजक बनाया गया है। उन्होंने कहा कि हरेन्द्र प्रसाद को प्रदेश मीडिया प्रभारी और रेव्य राजकुमार को प्रदेश कोषाध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आज ईसाई समाज को राजनीति से दूर रखा जा रहा है और उन्हें उपेक्षित किया गया, लेकिन अब केन्द्र सरकार इस ओर सजग होकर कार्य कर रही है और ईसाई समाज के हित के लिए ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि मंच के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर उन्हें जोडने का काम किया जायेगा और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ईसाई समाज पिछले साठ सालों से राजनैतिक उपेक्षा का शिकार रहा है और अब डाक्टर इन्द्रेश कुमार के नेतृत्व में ईसाई समाज को आगे बढने का अवसर प्रदान किया जा रहा है जिससे यह समाज अब आगे बढ रहा है और अन्य लोगों को जोडने का काम कर रहा है। इस अवसर पर समाज के अनेक लोग शामिल रहे।