ईगास बग्वाल का सार्वजनिक आयोजन चार को
देहरादून
उत्कर्ष जन कल्याण सेवा समिति उत्तराखंड के तत्वावधान में आगामी चार नवंबर को ईगास बग्वाल का सार्वजनिक आयोजन गुरु नानक स्कूल ग्राउंड, बन्नू स्कूल के पास रेसकोर्स में किया जायेगा। आज परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए समिति के अध्यक्ष व पार्षद राजकुमार कक्कड ने कहा कि उत्तराखंड अपनी विशिष्ट संस्कृति एवं रीति-रिवाजों के लिए जाना जाता है। आज के तेजी से बदलते वैश्विक परिवेश में यह आवश्यक है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को इस सांस्कृतिक विरासत की विशालता एवं व्यापकता के बारे में जानकारी दें। उन्होंने कहा कि युवा पीढी को उन्हें अपनी पारंपरिक रीति-रिवाजों, लोक परंपराओं से अवगत कराएं इसी दृष्टि से इस वर्ष ईंगास बग्वाल का सार्वजनिक आयोजन रेस कोर्स स्थित श्री गुरु नानक ग्राउंड में चार नवम्बर को अपराह्न चार बजे से किया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी करेंगे। मुख्य अतिथि के तौर पर भारत सरकार के पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार के प्रोटोकॉल पशुपालन एवं कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा तथा विशिष्ट अतिथियों में धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, राजपुर विधायक खजान दास, चकराता विधायक प्रीतम सिंह, तथा देहरादून नगर के महापौर सुनील उनियाल गामा होंगे।