लोकतंत्र बचाओ, उत्तराखण्ड बचाओ नारे के साथ जनसंगठनों एवं प्रमुख विपक्षी पार्टियों का सचिवालय कूच
देहरादून
लोकतंत्र बचाओ, उत्तराखण्ड बचाओ नारे के साथ जन संगठनों के बैनर तले आज गांधी पार्क से जन संगठनों एवं प्रमुख विपक्षी पार्टियों के सचिवालय कूच किया और जमकर नारेबाजी की गई। आज गांधी पार्क के बाहर अनेकों जन संगठनों एवं प्रमुख विपक्षी पार्टियों के पदाधिकारी इकटठा हुए जहां से लोकतंत्र बचाओ ,उत्तराखण्ड बचाओ नारे के साथ जन संगठनों के बैनर तले आज गांधी पार्क से जन संगठनों एवं प्रमुख विपक्षी पार्टियों के सचिवालय कूच किया और जैसे ही सुभाष रोड पर पहंुचे तो पुलिस ने बैरीकैडिंग लगाकर सभी को रोक लिया। इस बीच प्रदर्शनकारियों व पुलिस में तीखी नोंकझोंक व धक्का मुक्की हुई और बाद में सभी वहीं धरने पर बैठ गये। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि लोगों को बेघर न किया जाए, राशन हर एक जरूरतमन्द को मिले। अंकिता भंडारी, जगदीश आदि की हत्या को मद्देनजर कानून व्यवस्था ठीक की जाये और अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराई जाये। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले, मजदूर बोर्ड घोटाला तथा अन्य घोटालों पर अविलंब रोक लगाई जाये तथा सुप्रीम कोर्ट के 2018 के फैसलों को लागू किया जाये और भू कानून 2018 को संशोधन को रद्द करो। वक्ताओं ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर सख्त भू कानून लागू किया जाये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर विभिन्न संगठनांे के कार्यकर्ता शामिल थे।