सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक के संबंध में डीएम ने ली समीक्षा बैठक
देहरादून
जिलाधिकारी सोनिका द्वारा जनपद में कूड़ा निस्तारण एवं सैग्रिगेशन हेतु स्थान चिह्नित किए जाने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक के संबंध में मा. उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में नामित किए गए नोडल अधिकारियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने नामित समस्त नोडल अधिकारियों को अपने स्तर पर प्रत्येक दिवस समीक्षा बैठक करने तथा नामित किए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट स्तर पर हो रही कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए जनमानस को जागरूक करने के निर्देश दिए। साथ ही जिन नगर निकायों ने सैग्रिगेशन हेतु भूमि का चयन नहीं किया है वह भूमि चिह्नित करने में तेजी लाएं, साथ ही नगर निकाय मसूरी में भूमि चिह्नित करने हेतु उप जिलाधिकारी मसूरी तथा नगर निगम देहरादून हेतु उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया। साथ ही निर्देश दिए कि जिन नगर निकायों के लिए भूमि का चयन हो गया है वह तत्काल डीपीआर तैयार कर स्वीकृत कराएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. शिव कुमार बरनवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, सहायक आयुक्त नगर निगम जगदीश लाल, उपजिलाधिकारी सदर नरेश चन्द दुर्गापाल, अधि. अभि. लोनिवि डीसी नौटियाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित तथा उपजिलाधिकारी ऋषिकेश, विकासनगर, चकराता, डोईवाला सहित नगर निकायों के अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे।