प्लास्टिक उन्मूलन और नशा मुक्ति गंभीर समस्या : किशोर
नई टिहरी। बुधवार को पीजी कॉलेज नई टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि भारत युवाओं का देश है। 21वीं सदी युवाओं की है, युवाओं को मिलकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह्न इस प्रकार करना होगा कि देश और समाज उन्नति के पथ पर तेजी से आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि पर्यावरणीय दृष्टि से प्लास्टिक उन्मूलन और नशा मुक्ति गंभीर समस्या है। सभी को मिलकर सभी को इनका निस्तारण करना होगा। कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ.डीपीएस भंडारी ने कहा कि समय-समय पर एनएसएस इकाई की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक उन्नमूलन और नशा मुक्ति के हेतु जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया है। अन्य वक्ताओं ने भी छात्रों को अन्य विषयों पर विभिन्न जानकारी दी। कॉलेज की ओर से विधायक को स्मृति चिह्न भी भेंट किया गया। मौके पर डॉ. प्रमोद उनियाल, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजय प्रकाश सेमवाल, जीतराम भट्ट, प्रो. एमएमएस नेगी, डॉ. पीसी पैन्यूली, डॉ. आशा डोभाल, डॉ. एसके कगड़ियाल, डॉ. डीएस तोपवाल, डॉ. पदमा वशिष्ठ, डॉ. निशांत भट्ट, डॉ. सोबन कोहली, डॉ. मीरा कुमारी, डॉ. रश्मि, डॉ. अंकिता बोरा, डॉ. साक्षी शुक्ला, डॉ. नवीन रावत, डॉ. पुष्पा पंवार, डॉ. कमलेश पांडे, डॉ. भारती जयसवाल, डॉ. कामिनी पुरोहित, डॉ. पुष्पा कुमारी, हरीश मोहन नेगी, नगीना आर्य, किरन, मीना चौहान, सरिता आदि मौजूद थे।हा।