19 नवम्बर को जीआईसी घण्डियालधार में शिविर आयोजित
नई टिहरी। 19 नवम्बर को भिलंगना की ग्राम पंचायत मुयाल गांव के जीआईसी घण्डियालधार में शिविर आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि शिविर डीएम डा. सौरभ की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे से लगाया जायेगा। जिसमें सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिए जाने के साथ ही प्रमाण पत्र बनाने का काम किया जायेगा।