पीआरडी जवान लापता
रुड़की। दो दिन पूर्व से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए पीआरडी के जवान का कोई पता नहीं चल पाया। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार रुहालकी दयालपुर गांव निवासी नीटू पीआरडी में कार्यरत है। वह दो दिन पूर्व घर से ड्यूटी जाने के लिए कहकर निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसे काफी तलाश भी किया लेकिन कोई पता न चल पाने पर पीआरडी जवान के परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।