रेल लाइन निर्माण में विस्फोटकों के उपयोग पर रोक लगाने की मांग
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीकोट एवं श्रीनगर के लोगों ने रेल लाइन सुरंग निर्माण में उपयोग किए जा रहे विस्फोटकों पर रोक लगाए जाने की मांग की है। इस संदर्भ में एसडीएम श्रीनगर को दिए ज्ञापन में सभासद संजय कुमार ने कहा है कि श्रीकोट में एडिट-5 में बड़ी मात्रा में बारूद का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे लोगों के आवासीय घरों में भूकंप जैसा कंपन हो रहा है। उन्होंने कहा कि इससे भवनों में दरारें व अन्य नुकसान पहुंच रहा है। इधर, श्रीनगर जीआईटीआई मैदान के समीप चल रहे रेलवे सुरंग निर्माण से तिवाड़ी मोहल्ला, विवि गेट, नर्सरी रोड, ट्रेजरी मोहल्ला में भी आवासीय भवन विस्फोटकों से हिल रहे हैं। जिससे लोगों में भय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि कई बार प्रशासन से इस संदर्भ में गुहार लगा दी गई है। बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। उन्होंने शीघ्र ही इस पर रोक लगाए जाने की मांग की है।