नवनिर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में शुक्रवार को नव निर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनियता की शपथ ली। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. आरसी डिमरी ने शपथल दिलाई। बिड़ला परिसर के एसीएल सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारेाह में अध्यक्ष पद पर गौरव मोहन सिंह नेगी, उपाध्यक्ष पद पर रोबिन सिंह, सचिव पद पर सम्राट सिंह राणा, सह सचिव पद पर रंजना, कोषाध्यक्ष पद पर योगेश बिष्ट, विवि प्रतिनिध पद पर अमन पंवार एवं छात्रा प्रतिनिधि(कार्यकारिणी सदस्य छात्रा) पद पर मोनिका चौहान ने शपथ ली। इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. आरसी डिमरी ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिए व शुभकामनाएं दी। मौके पर डीएसडब्लू प्रो. एमएस नेगी, मुख्य नियंता प्रो.बीपी नैथानी, प्रो. एमएम सेमवाल, प्रो. एनएस पंवार, प्रो.एमके सिंह, डा.विजयकांत पुरोहित, डा.प्रशांत कंडारी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *