142 वें वार्षिक महोत्सव का आयोजन 25 से
देहरादून
आर्य समाज धामावाला देहरादून के तत्वावधान में 142 वें वार्षिक महोत्सव का आयोजन 25 से 27 नवम्बर तक बड़ी धूमधाम से किया जायेगा। इस अवसर पर वेद कथा की अमृत वर्षा होगी। यहां जानकारी देते हुए आर्य समाज धामावाला के प्रधान सुधीर गुलाटी ने बताया कि इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय वैदिक प्रवक्ता, आचार्य आनन्द पुरुषार्थी होशंगाबाद, वैदिक विद्वान, आचार्य डॉ. शिव दत्त पांडेय सुल्तानपुर तथा भजनोपदेशक, भानु प्रकाश शास्त्री बरेली द्वारा विद्वत्तापूर्ण प्रवचनों व मधुर भजनों के माध्यम से वेद कथा की अमृत वर्षा करेंगें। उन्होंने कहा कि इस दौरान आध्यात्मिक एवं आत्मिक लाभ प्राप्त करें।