18 वर्ष आयु के बच्चों का नाम नई वोटर लिस्ट में अंकित कराने की अपील
देहरादून
नेताजी संघर्ष समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल, प्रमुख महासचिव आरिफ हुसैन वारसी और समाजसेवी प्रदीप कुकरेती ने जनपद की जागरूक जनता से अपील की है कि वह अपने 18 वर्ष के आयु के बच्चों के नाम नई वोटर लिस्ट में अवश्य अंकित करायें। यहां जारी संयुक्त बयान में उन्होंने कहा कि स्मरण रहे कि आज कल शासन द्वारा वोटर लिस्ट में नाम चढ़ाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कई लोगों के पते पहचान पत्र में गलत छप गए हैं। कई के स्थान परिवर्तन के कारण पत्र व्यवहार करने में उन्हें परेशानी आती है उसकी भी व्यवस्था प्रशासन ने की है।