चम्पावत से पहुंची टीम ने किया जैंती और लमगड़ा अस्पताल का निरीक्षण
अल्मोड़ा। कायाकल्प योजना के तहत बुधवार को चम्पावत से पहुंची तीन सदस्यीय टीम ने धौलादेवी समेत जैंती और लमगड़ा अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाएं जांचीं। मरीजों से भी अस्पताल में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान टीम ने सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी पहुंच सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। मरीजों से उनकी समस्याएं पूछते हुए उन्हें बेहतर सुविधा दिए जाने के बारे में जानकारी ली। टीम ने वार्ड, ड्यूटी रूम, एक्सरे, ओपीडी, शौचालय, अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्थाएं परखी। इसके बाद टीम ने जैंती और लमगड़ा अस्पताल में भी निरीक्षण कर जायजा लिया। दरअसल, बीते साल कायाकल्प योजना के तहत धौलादेवी अस्पताल दूसरे नंबर पर था। वहीं इस बार भी विभाग ने अस्पताल को पहले स्थान पर लाने के लिए बेहतर प्रयास किए हैं। निरीक्षण के दौरान डीपीएम चम्पावत गौरव पांडे, जिला क्वालटी परामर्श दाता प्रवीण, आरबीएसके मैनेजर डॉ. चंद्र शेखर बोरा, राजेश कर्नाटक, साजिद, अजय भट्ट समेत आशा कार्यकत्री व कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।