ब्लॉक स्तरीय आशा जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बागेश्वर

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत ब्लॉक स्तरीय आशा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों के बेहतर स्वास्थ्य की रणनीति पर चर्चा की गई। चिकित्साधीक्षक ने कहा कि आशाओं का प्रत्येक ग्रामीण से सीधा संबंध है। वह ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर सकती हैं। शुक्रवार को चिकित्साधीक्षक डॉ. दीपक कुमार ने कहा कि आशा जनता और विभाग के बीच की कड़ी है। उन्होंने आशाओं की मुख्य दस गतिविधियों में आशाओं की भूमिका की जानकारी दी। कहा कि क्षय रोग नियंत्रण, तंबाकू नियंत्रण, मानसिक स्वास्थ्य आदि पर आशाओं के सहयोग से सफलता पाई जा सकती है। उन्होंने आशाओं को विविध जानकारी और उनकी समस्याएं भी सुनीं। जनप्रतिनिधियों से आशा कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने और नियमित रूप से अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने को कहा। आशाओं ने अपने फील्ड कार्यों के अनुभवों की जानकारी देते हुए बेहतर स्वास्थ्य समाज के लिए सुझाव दिए। यहां जिला समन्वयक भुवन जोशी, ग्रामीण हरीश सिंह, विनोद जोशी, आंनद धपोला, राजेंद्र प्रसाद, जनप्रतिनिधि सविता नगरकोटी व चंपा नगरकोटी समेत पूजा, मार्या कर्म्याल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *