प्रो. जेएस रावत सम्मानित
अल्मोड़ा
इंटरनेशल जियोग्रेफिक्स यूनियन के सम्मेलन में एसएसजे परिसर के भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. जेएस रावत को उत्कृष्ठ कार्य के लिये सम्मानित किया है। बीते गुरुवार को हरियाणा के केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजन एक कार्यक्रम के दौरान उनको जीआईएस एवं रिमोट सेसिंग में उत्कृष्ट कार्य के किये सम्मानित किया गया।