गुरुड़ा के सरपंच उत्कृष्ठ कार्यो के लिए सम्मानित

पिथौरागढ़

चंडाक गुरुड़ा के सरपंच मोहन चंद्र पांडेय को वन्य जीव-जंतुओं के हित में उल्लेखनीय कार्य और पर्यावरण संरक्षण के लिए उत्तराखंड वन संरक्षक ने सम्मानित किया है। गुरुवार को वनक्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी ने गुरुड़ा पहुंचकर उन्हें प्रशस्त्रि पत्र से सम्मानित किया। बता दें कि सरपंच पांडेय बीते सात सालों से पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं। साथ ही आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसके अलावा फायर सीजन के दौरान जंगलों में लगने वाली आग से घायल होने वाले जीव-जंतु और पक्षियों का भी उपचार कर उन्हें राहत पहुंचा रहे हैं। गर्मियों के दिनों में जंगलों में जल संकट होने पर उनके लिए जगह-जगह पानी की व्यवस्था भी करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *