शिविर में 150 लोगों ने कराई आंखों की जांच
रुड़की
बीटी गंज स्थित दिगंबर जैन धर्मशाला में जीवन रेखा फाउंडेशन संस्था की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 150 से अधिक लोगों की जांच की गई। 10 से अधिक लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए देहरादून भेजा गया। शिविर में हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट देहरादून की टीम ने शिविर में आए रोगियों की आंखों की जांच की। शिविर के उदघाटन मुख्य अतिथि नगर विधायक प्रदीप बत्रा, जिलाध्यक्ष भाजपा शोभाराम प्रजापति व डॉ. प्रभा गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। संस्था अध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने बताया कि संस्था पिछले तीन वर्षों से सेवा कार्य कर रही है। संस्था संरक्षक बलबीर गोयल ने सभी लोगों का धन्यवाद किया। शिविर में हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के डॉ.मनोज कुमार वर्मा एवं डॉ. मनीष कुमार की टीम शिविर में आने वाले नेत्र रोगियों की जांच की। इस अवसर पर आयुष गोयल,अक्षय गोयल, कविश मित्तल, कुशाग्र गर्ग, अनूप बंसल, अनुराग प्रजापति, हिमांशु शर्मा, श्याम भारद्वाज, बीएल अग्रवाल, सतीश सैनी, मयंक मेंहदीरत्ता, प्रशांत राणा, हरीश शर्मा, विवेक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।