मल्लिकार्जुन के बच्चों ने गृह, नक्षत्रों के बारे में जाना
पिथौरागढ़
नगर के मल्लिकार्जुन पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय एस्ट्रो पाठशाला का आयोजन हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने टेलिस्कोप के माध्यम से आकाशीय पिंडो़, गृह नक्षत्रों के बारे में जाना। कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधिका रचना जोशी ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों बच्चों को नया सीखने को मिलता है। साथ ही उनके भविष्य निर्माण के लिए लाभदायक साबित होगा। वैज्ञानिक अजय रावत और राहुल प्रांथी ने बच्चों को सोरमंडल के गृह, नक्षत्र, तारों के जरिए दिशा का अवलोकन के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने छात्र-छात्राओं को भविष्य में एस्ट्रोनोमी के स्कोप से भी अवगत कराया। यहां तकनीकी टीम के रामिन थापा, श्रेष्ट तिवारी, प्रबंधक रुद्राक्ष जोशी, प्रधानाचार्य राजेश्वरी शर्मा, रुचि मेहता आदि मौजूद रहे।