कार खाई में गिरी, युवती घायल
देहरादून
जनपद नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ से एसडीआरएफ को सूचित कराया गया कि बंदर लीमा के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें एक युवती फंसी हुई है जिसको रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ की आवश्यकता है। इस दौरान टीम के सदस्यों ने मौके पर पहंुचकर कार में फंसी युवती को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम रवि रावत के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा एसडीआरएफ टीम को बताया गया कि उक्त कार अर्टिगा यूपी14सीएम-0109 में दो लोग सवार थे जो कि धारचूला से पिथौरागढ़ की तरफ आ रहे थे, अचानक नियंत्रण बिगड़ने के कारण कार खाई में गिर गयी। वाहन चालक पहले ही निकलकर बाहर आ गया था, जबकि युवती गाड़ी में ही फंसी हुई थी। टीम के सदस्यों ने बताया कि घायल युवती गीता राजपूत, उम्र 28 वर्ष है और दिल्ली निवासी है।