25 ग्राम स्मैक के संग आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर
पुलभट्टा पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 25.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि वह बरेली से थोक में स्मैक लाकर किच्छा क्षेत्र में नशे के आदी लोगों को फुटकर में बेच कर मोटा मुनाफा कमाता था। पुलिस ने बरामद स्मैक की कीमत पांच लाख रुपये बताई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलभट्टा पुलिस इंद्रा नगर सिरौली में गश्त कर रही थी। इस दौरान सड़क किनारे खड़े संदिग्ध व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पा से 25.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम रईस पुत्र मोहम्मद निवासी वार्ड 20 इन्द्रानगर सिरौलीकला किच्छा बताया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बरेली के भूरा नामक व्यक्ति से स्मैक थोक में खरीद कर पुलभट्टा, सिरौलीकलां, किच्छा में नशे के आदी लोगों को फुटकर में बेचता है। सीओ ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी पुलभट्टा थाने में ड्रग्स बेचने के आरोप में दो केस दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, उप निरीक्षक पवन जोशी, कांस्टेबल दीपक बिष्ट, चारु पंत आदि मौजूद थे।