अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग

रुड़की।  प्रतापपुर गांव के पास बाणगंगा में लगातार चल रहे अवैध खनन से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
सुल्तानपुर क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के पास कुछ दिनों से एक स्टोन क्रशर संचालित है। आरोप है कि क्रशर को चलाने के लिए कुछ लोग ग्राम समाज की भूमि को खोदकर उसमें से निकली खनन सामग्री को स्टोन क्रशर पर बेचते है। इसके चलते आस-पास के किसान और ग्रामीण परेशान है। ग्रामीण वैभव सैनी, सुनील, वेदपाल, प्रवीण, जुगेंद्र, यशपाल, सुरेश का कहना है कि खनन पर पाबंदी होने के बावजूद प्रतापपुर और झीवेरहेड़ी गांव के रकबे में बाणगंगा से रातभर खनन सामग्री को जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्राली से निकाला जाता है। इसके चलते खेतों तक जाने वाले रास्तों को भी खराब कर दिया है। अब किसानों को ऐसे स्थानों से अपना गन्ना निकालने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि अगर इन लोगों से रास्तो को ठीक कराने या अवैध खनन बंद करने के लिए कहा जाता है तो ये झगड़ा करने पर उतारू हो जाते है। ग्रामीणों ने डीएम हरिद्वार को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *