कॉलेज सुविधाओं को बेहतर बनाने वाला चुनेंगे अध्यक्ष
रुड़की। केएलडीएवी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। छात्रों का कहना है कि वह ऐसे उम्मीदवार को वोट देंगे जो कॉलेज को और बेहतर बनाने की सोच और इरादा रखता होगा। कॉलेज में 20 दिसंबर को नामांकन के बाद 24 दिसंबर को चुनाव होने हैं। सरकार की मंजूरी मिलने के बाद छात्र संघ के चुनाव 24 दिसंबर को होंगे। 20 दिसंबर को नामांकन की प्रक्रिया है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और सांस्कृतिक सचिव के पद पर चुनाव होने हैं। चुनाव में फैकल्टी सुविधा बढ़ाने, कैंटीन की सुविधा, परिसर में साफ-सफाई, खेलकूद की सुविधा और कार्यक्रमों को लेकर स्टेज आदि मुद्दों पर छात्र खुलकर बोले। गुरुवार को कॉलेज परिसर में चुनावी माहौल देखने को मिला।